scorecardresearch
 

असम: प्रिंस विलियम और केट मिडलटन को परोसी जाएगी दुनिया की सबसे तीखी मिर्च

एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर असम का काजीरंगा नेशनल पार्क शाही मेहमानों प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. ड्यूक और डचेस 12 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर असम का काजीरंगा नेशनल पार्क शाही मेहमानों प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. ड्यूक और डचेस 12 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे.

असम के मुख्यमंत्री तरुन गोगोई ने राज्य के मुख्य सचिव को प्रिंस और उनकी पत्नी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि शाही जोड़ा असम और वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की लिस्ट में शुमार काजीरंगा नेशनल पार्क से खूबसूरत यादें लेकर लौटे.

शाही मेहमानों की इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. आईओआरए रिजॉर्ट के जनरल मैनेजर प्रशांता कुमार शर्मा ने कहा है कि शाही जोड़े को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च भूत जोलकिया की डिश भी पेश की जाएगी इसके अलावा काजीरंगा के इस रिजॉर्ट में पारंपरिक बिहू और झुमुर डांस से जोड़े का स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

फॉरेस्ट अधिकारियों से मिलेगा शाही जोड़ा
देश के ये विशेष मेहमान असम में अहम शख्सियतों और मीडिया के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे. इसके बाद वह ब्रिटिश पुलिस, एक पब्लिसिटी अफसर, दो पत्रकारों, एक भारतीय और एक ब्रिटिश फोटोग्राफर के साथ आगे रवाना होंगे. ये जोड़ा काजीरंगा के फॉरेस्ट अधिकारियों से भी मुलाकात करेगा. इस मुलाकात में नेशनल पार्क और यहां रहने वाले जानवरों पर खतरे को लेकर बातचीत होगी.

ब्रिटिश जोड़े के स्वागत को तैयार ग्रामीण
काजीरंगा जीप सफारी असोसिएशन के सचिव आनंदा गोगोई का कहना है कि 'हम शाही जोड़े का स्वागत पारंपरिक गामोछा से करेंगे. हम उन्हें हमारी जीप से जंगल की सफारी भी करवाना चाहते हैं.' ग्रामीण लोग शाही मेहमानों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं. वह अपनी सभ्यता और परंपरा से जुड़े सभी रंग विदेश से आए शाही मेहमानों के सामने रखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. असम का सबसे बड़ा पर्व बिहू भी करीब है ऐसे में स्थानीय लोगों की इस दौरे को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा है.

भारत दौरे पर रविवार को मुंबई पहुंचे प्रिंस और केट
एक ग्रामीण अमल सैकियां का कहना है कि 'ये हमारे लिए गर्व की बात है कि शाही मेहमान प्रिंस विलियम और केट मिडलटन काजीरंगा जंगल का दौरा करेंगे. हम चाहेंगे कि वह हमारे गांव का भी दौरा करें और हमारी सभ्यता को जानें. असम के लोग मेजबानी के लिए जाने जाते हैं.'ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी वाइफ केट मिडलटन रविवार को अपनी पहले भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे. ताज होटल में उन्होंने 26/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ओवल मैदान में वे बच्चों से मिले और सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेला.

Advertisement
Advertisement