यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के तृणमूल कांग्रेस के प्रस्ताव को माकपा ने रद्द कर दिया है, लेकिन ममता बनर्जी ने हार नहीं मानी है. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि सरकार गिराने के लिए लेफ्ट पार्टियां प्रस्ताव लाएं, पार्टी उन्हें समर्थन देगी और उन्हें इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.
राज्य सचिवालय में ममता ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर जरूरी हुआ तो मैं अलीमुद्दीन मार्ग पर माकपा के प्रदेश पार्टी मुख्यालय जाने के लिए भी तैयार हूं, ताकि इस बारे में पार्टी सचिव बिमान बोस से बात की जा सके.'
ममता ने कहा, 'मेरी माकपा से अपील है कि वह इस अल्पमत सरकार को जीवन देने के लिए कुछ नहीं करें जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जिसने कई जनविरोधी निर्णय किये हैं.' ममता ने कहा, 'अगर उन्हें हमारी पार्टी की ओर से पेश प्रस्ताव पर आपत्ति है तो माकपा ही प्रस्ताव लाए, हम इसका समर्थन करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा आश्वासन हो कि वे बीच में कांग्रेस के साथ सौदा नहीं करेंगे. अगर मुद्दा समान है तब इसका समर्थन करने में कोई आपत्ति नहीं है.' उनकी पार्टी के प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, 'उन्हें इस पर निर्णय करने दें, उन्हें अपना रुख तय करना है.'