scorecardresearch
 

क्या भारत दौरे पर साड़ी पहनेंगी मिशेल ओबामा?

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तमाम तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. कई सवालों के बीच एक सवाल यह भी है कि क्या इस बार मिशेल ओबामा साड़ी पहनेंगी?

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तमाम तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. इन सवालों के बीच एक यह भी है कि क्या इस बार बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा साड़ी पहनेंगी? ताजमहल का दीदार करेंगे ओबामा, आगरा में सुरक्षा कड़ी

Advertisement

पत्रकारों के अलावा आम लोग यह जानना चाह रहे हैं कि राष्ट्रपति बराक ओबामा कब, कितने बजे आ रहे हैं? दिल्ली में कितने दिन रहेंगे, किन-किन स्थानों पर वह जाएंगे? किस होटल में ठहरेंगे? क्या उनके साथ उनका वाहन बीस्ट भी आएगा या फिर वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काले लिमोजीन में यात्रा करेंगे?

ओबामा के दौरे के बारे में कुछ मजेदार सवाल ये भी हैं, 'क्या अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी बेटियों मालिया और साशा के साथ आ रहे हैं?' 'क्या मिशेल ओबामा इस बार साड़ी पहनेंगी?' इस तरह की जिज्ञासा की ठोस वजह है. ओबामा के 2010 के दौरे के दौरान मिशेल ओबामा उनके साथ आई थीं और उनकी बेटियां नहीं आई थीं. मिशेल ने उस वक्त भारतीय परिधान में रुचि नहीं दिखाई थी. तब वे ज्यादातर स्कर्ट में ही रही थीं.  

Advertisement

पत्रकारों के कई सवाल हैं, जो वे जानना चाहते हैं और यह जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. लेकिन उनके सवालों को अध‍िकारी केवल सुन लेते हैं या फिर विनम्रता से उससे ध्यान हटा लेते हैं.

ओबामा के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा की सभी तैयारियां जोर-शोर की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों से मिल चुके हैं. आगरा प्रशासन को सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरे में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे.

ओबामा तीन दिवसीय दौरे पर 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करेंगे. 26 जनवरी को सुबह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और शाम को राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे. खबरों के मुताबिक वह एक शैक्षिक संस्थान में छोटी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह आगरा जाएंगे.

गौरतलब है कि ओबामा दूसरी बार भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर आ रहे हैं. उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया है. इससे पहले वे 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर भारत आए थे और संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement