scorecardresearch
 

अमिताभ नहीं चाहते कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं: जया

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा है कि वह कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति अमिताभ बच्चन ऐसा नहीं चाहते.

Advertisement
X
जया बच्चन
जया बच्चन

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा है कि वह कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पति अमिताभ बच्चन ऐसा नहीं चाहते.

Advertisement

जया ने वर्ष 2014 में भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं लोकसभा चुनाव कभी नहीं लड़ूंगी, क्योंकि अमित जी नहीं चाहते कि मैं लोकसभा का चुनाव लडूं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे हालात बने तो अमिताभ उनसे घर में ही रहने के लिये कहेंगे.

गौरतलब है कि जया ने भदोही को एक आदर्श जिले के रूप में विकसित करने में मदद करने का एलान किया है, लिहाजा ऐसी उनके इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं.

सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह के पार्टी में वापस लौटने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जया ने हंसते हुए कहा कि वह एक बंद अध्याय हैं. एक सितारा था जो डूब गया.

उन्होंने कहा कि जो लोग खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की हिमायत कर रही सरकार की संसद में जीत के लिये सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वे जान लें कि एफडीआई का समर्थन सिर्फ बसपा ने किया था. सपा सदस्य तो विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गये थे.

Advertisement
Advertisement