रेल किराये में वृद्धि को ‘स्तब्धकारी’ करार देते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और उनसे इसे वापस लेने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.
शिवसेना प्रवक्ता के अनुसार उद्धव ने कहा, ‘किराये में वृद्धि स्तब्धकारी है. शिवसेना के सांसद इस मुद्दे को देखेंगे ताकि वृद्धि वापस ली जाए.’ उन्होंने कहा कि गरीब इतनी वृद्धि झेल नहीं कर सकते. यदि वापस लेना संभव नहीं हो तो कम से कम उसे घटाया तो जाए.
शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि अब लोगों की जेब में कुछ नहीं बचा है. और ऐसी हालत में सरकार लोगों की जेब में से पैसा निकालना चाहती है. सरकार को पहले रेलवे में बेहतर सुविधाएं देने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
आपको बता दें कि शुक्रवार को मोदी सरकार ने यात्री किराये में 14.2 फीसदी और माल भाड़े में 6.5 फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया. यह बढ़ोतरी 25 जून से प्रभावी होगी.
रेल किराये में इजाफे के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस और सपा इस फैसले का जमकर विरोध कर रही है. शनिवार को इलाहाबाद में ट्रेन तक रोक दी गई. वाराणसी में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया.