दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय हमेशा छात्र आंदोलन और बेहतरीन शिक्षा के लिए जानी जाती रही है लेकिन इस बार ये बुरी खबर के लिए सुर्खियों में है. जेएनयू कैंपस में एक रैगिंग मामले में कुछ छात्र दोषी पाये गये हैं.
एमसीए फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने अपने कुछ सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया था. ये घटना जेएनयू के ताप्ती हॉस्टल में हुई थी. जेएनयू प्रशासन ने जांच में मामले को सही पाया लेकिन मामले की गंभीरता को देख प्रशासन ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है.
फिलहाल आगे की कार्रवाई करने के लिए मामला चीफ प्रॉक्टर को सौंप दिया गया है. दोषी छात्रों पर क्या कार्रवाई की जाये इस पर शुक्रवार को फैसला लिया जायेगा.