scorecardresearch
 

41 लेखकों की अपील- अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराए साहित्य अकादमी

अपने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वालों सहित कुछ अन्य लेखकों ने रविवार को अकादमी को पत्र लिखकर कहा कि हाल में हुई आपातकालीन बैठक के दौरान पारित प्रस्ताव पर अमल किया जाए.

Advertisement
X
सम्मान लौटाने वाले लेखक
सम्मान लौटाने वाले लेखक

अपने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वालों सहित कुछ अन्य लेखकों ने रविवार को अकादमी को पत्र लिखकर कहा कि हाल में हुई आपातकालीन बैठक के दौरान पारित प्रस्ताव पर अमल किया जाए. साथ ही कहा कि हालात पर कड़े, मानवीय एवं प्रभावशाली ढंग से प्रतिक्रिया जाहिर की जाए.

Advertisement

41 लेखकों ने लिखा खत
41 लेखकों के एक समूह ने अकादमी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि तेजी से फैलती नफरत और असहनशीलता के इस समय में यह एक अत्यंत आवश्यक मामला है. पत्र में अकादमी से यह अपील भी की गई है कि वह एक बार फिर अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराए.

ये लेखक हुए शामिल
इन लेखकों, कलाकारों ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में रोमिला थापर, आशीष नंदी, इरफान हबीब, कृष्णा सोबती, केदारनाथ सिंह, मंगलेश डबराल, असद जैदी, शर्मिला टैगोर, अली जावेद, तीस्ता सीतलवाड़, गौहर रजा जैसी शख्सियत शामिल हुईं.

विरोध में सम्मान वापसी
नयनतारा सहगल, अशोक वाजपेयी सहित 41 से ज्यादा लेखकों ने देश में लेखकों और तर्कवादियों की हत्या के हालिया मामलों और दादरी कांड और मुंबई में पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोतने की घटनाओं पर अकादमी की मौन प्रतिक्रया के विरोध में अपने सम्मान वापस कर दिए थे. पांच लेखकों ने अकादमी में अपने आधिकारिक पदों से भी इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement