खुद को देवी के रूप में प्रस्तुत करने वाली राधे मां का संकट बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में शिकायतें दर्ज कराई जा रही है वहीं मुंबई में एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए दहेज प्रताड़ना के मामले में मुंबई पुलिस ने समन भेज दिया है. शुक्रवार 14 अगस्त को राधे मां से पूछताछ होगी.
दहेज प्रताड़ना का आरोप झेल रही स्वयंभू संत राधे मां के खिलाफ एक के बाद एक नए मामले दर्ज हो रहे हैं. ताजा शिकायत भोपाल के कमला नगर और मुंबई के कांदीवली थाने में दर्ज करवाई गई है. भोपाल में जहां धार्मिक भावनाओं का भड़काने का आरोप लगाया गया है, वहीं मंबई में राधे पर छह लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया गया है.
भोपाल के वकील आरके पांडे ने पुलिस को लिखित शिकायत में राधे मां के खिलाफ अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, खुद को देवी का अवतार बताने और 'मां' शब्द को बदनाम करने की धाराओं में मामला दर्ज करने की अपील की है. शनिवार दोपहर पांडे अपने 19 साथी वकीलों के साथ कमलानगर थाने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, वहीं वकीलों का कहना है कि यदि पुलिस ने राधे मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया तो सोमवार को वे भोपाल जिला अदालत में राधे मां के खिलाफ परिवाद पेश करेंगे.
गौरतलब है कि आरके पांडे ने सानिया मिर्जा, सचिन तेंदुलकर, लालूप्रसाद यादव, अर्जुन सिंह, अमिताभ बच्चन और लालकृष्ण आडवाणी समेत कई हस्तियों के खिलाफ अदालत में परिवाद पेश किए हैं. ज्यादातर मामलों में अदालत ने सुनवाई भी शुरू कर दी है.
आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी शिकायत
दूसरी ओर, मुंबई के कांदीवली पुलिस स्टेशन में राधे मां के खिलाफ गुजरात के छह लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत की गई है. बताया जाता है कि कच्छ के रहने वाले छह लोगों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए राधे मां को अपना सबकुछ दान दे दिया है. मामले में मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत सौंपी गई है.
मुझे किसी से शिकायत नहीं: राधे मां
इस बीच, दहेज मामले में आरोपी राधे मां ने कहा है कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राधे मां ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे परात्मा है, इंसान के बस में कुछ नहीं है. अश्लीलता के आरोप पर राधे मां ने कहा कि जिसने आरोप लगाया है कि उसकी जिंदगी के बारे में पता करो.
औरंगाबाद से मुंबई पहुंची राधे मां ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'सत्य की जीत होगी, मैं किसी के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. जो नाम वाला है वही तो बदनाम है. मेरे ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं पहले उनकी जांच होनी चाहिए.' राधे मां ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं. दहेज प्रताड़ना के आरोप पर राधे मां ने कहा कि यह किसी का पारिवारिक मामला है और इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है.
पंजाब की सुखविंदर बन गई राधे मां
राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सिख परिवार में हुआ. उनका असली नाम सुखविंदर कौर है. उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले बिजनेसमैन सरदार मोहन सिंह से हुई. शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाकात हुई, जिसके बाद ही उन्होंने अध्यात्मिक जीवन अपना लिया. कुछ समय बाद वे मुंबई आ गईं और राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं. राधे मां खुद को देवी का अवतार मानती हैं.
राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों से दहेज के लिए प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है. मुंबई की बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि शादी के वक्त उसके माता-पिता ने करोड़ों रुपये के गहने दिए थे, लेकिन राधे मां ने उसके सास-ससुर से कहा कि वह उस पर और दहेज लाने का दबाव डाले. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया.
इसके अलावा राधे मां की स्कर्ट पहनी तस्वीरें सामने आने के बाद मुंबई की एक वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने एक और केस दर्ज करवाया है. वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि राधे मां धर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं. वे अश्लीलता भी फैला रही हैं.