scorecardresearch
 

कोरोना पर राहत की खबर, रोज मरने वाले लोगों की संख्या में 31% कमी

चीन में एक तरफ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल रही है. पूरी दुनिया में अब तक 12,921 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इनमें अकेले चीन में 11,145 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित
कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित

Advertisement

  • कोरोना से चीन में अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत
  • वुहान के बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत
  • 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत और 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

चीन में कोरोना से लगातार लोगों की मौत हो रही है. कोरोना से चीन के 31 प्रांत प्रभावित हैं. चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1900 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत वुहान के एक बड़े अस्पताल में कोरोना की चपेट में आकर एक डायरेक्टर की मौत हो गई. इससे पहले चीन में डॉक्टर ली की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में प्रतिदिन कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.

कोरोना से चीन में सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. कोरोना वायरस यहीं से शुरू हुआ था. चीन में कोरोना से अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कुछ लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौत की संख्या में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

whatsapp-image-2020-02-18-at-2_021820034347.jpeg

चीन में एक तरफ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन कुछ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल रही है. पूरी दुनिया में अब तक 12,921 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इनमें सिर्फ चीन में 11,145 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण दुनिया भर में अभी 11,298 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें अकेले चीन में 11,272 लोगों की हालत नाजुक है.

यह भी पढ़ें: जान के बाद जेब पर कोरोना का अटैक, चीन से भारत आने वाली दवाइयां होंगी महंगी

वुहान अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना वायरस से मौत

चीन में कोरोना से 72000 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में हालात से निपटने में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई. वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं.

whatsapp-image-2020-02-18-at-2_021820034410.jpeg

पीटीआई ने वहां की मीडिया के हवाले से बताया है कि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं. चीन में बीती रात अचानक डायरेक्टर की मौत की खबरें आने लगीं. लेकिन थोड़ी देर में ही खबर हटा ली गई और बताया गया कि डायरेक्टर का अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

चीन में कोरोना से डॉक्टर ली की हो चुकी है मौत

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की फरवरी के पहले सप्ताह में मौत हो गई थी. तब चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया था कि डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली में अस्पताल ने बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस

टल सकता है चीनी संसद का सत्र

मार्च में शुरू होने वाला चीन की संसद का सत्र कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टल सकता है. चीन की आधिकारिक मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. दिसंबर, 2019 में की गई घोषणा के मुताबिक बीजिंग में 5 मार्च को चीन की सर्वोच्च विधायिका, 13वीं नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) का सालाना सत्र होने वाला है.

whatsapp-image-2020-02-18-at-2_021820034522.jpeg

चाइना डेली के मुताबिक वायरस के दहशत के कारण इस सत्र को टालने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, अगर यह फैसला लिया जाता है तो यह एक अभूतपूर्व फैसला होगा.

Advertisement
Advertisement