scorecardresearch
 

अन्ना हजारे से संपर्क करने पर, बड़ी शख्सियत की मदद लेने का आरोप लग सकता है: योगेंद्र यादव

नवगठित समूह स्वराज अभियान समाजसेवी अन्ना हजारे से फिलहाल अपने साथ जुड़ने के लिए नहीं कहेगा क्योंकि इससे समूह पर  बड़ी हस्ती की मदद लेने का आरोप लग सकता है.

Advertisement
X
योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव

नवगठित समूह स्वराज अभियान समाजसेवी अन्ना हजारे से फिलहाल अपने साथ जुड़ने के लिए नहीं कहेगा क्योंकि इससे समूह पर बड़ी हस्ती की मदद लेने का आरोप लग सकता है.

Advertisement

भविष्य में अन्ना से कर सकते हैं संपर्क
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने गोवा में कहा, ‘ हमारी भविष्य में उन्हें (अन्ना हजारे) जोड़ने की इच्छा हो सकती है. हम उनसे हमारा साथ देने और हमारा मार्गदर्शन करने का अनुरोध करेंगे, लेकिन हमने फिलहाल उनसे संपर्क नहीं किया है.’ यादव एक निजी दौरे पर गोवा गए हैं और वह स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

अन्ना ने नहीं किया इनकार
उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो स्वराज अभियान पर 'आप' समेत दूसरी पार्टियों की तरह किसी बड़ी हस्ती की मदद लेने का आरोप लग जाएगा. यादव ने कहा, ‘उन्होंने इनकार नहीं किया है. हम मार्गदर्शन के लिए उनके पास नहीं गए हैं.’ उन्होंने कहा कि वे देश के लिए संघर्ष कर रहे साधारण लोगों से मिल रहे हैं और यह अधिक महत्वपूर्ण है.

Advertisement

केजरीवाल को अभी आंकना गलत
यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रदर्शन के आधार पर 1 से 10 के बीच अंक देने से इनकार कर दिया. नेता ने कहा, ‘आंकने के लिए हर मुख्यमंत्री को एक लंबा समय दिया जाना चाहिए. उन्हें अभी आंकना गलत होगा.’

'आप' के मामलों पर नहीं करेंगे टिप्पणी
यादव ने कहा, ‘वास्तव में हमने स्वराज अभियान की एक नीति बनाई है कि हम 'आप' के रोजमर्रा के मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. मीडिया को यह पसंद है, लेकिन हम टिप्पणी नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने तोमर (दिल्ली के कानून मंत्री) के मामले पर टिप्पणी की, हमने दिल्ली सरकार द्वारा जारी सार्वजनिक विज्ञापन के मामले पर टिप्पणी की. हमने उपराज्यपाल के मामले पर टिप्पणी की क्योंकि वे नीति संबंधी मामले थे.’

सही है पूर्ण राज्य की मांग
यादव ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग न्यायोचित है. उन्होंने कहा, ‘ हर चयनित सरकार को अपने अधिकारियों को स्थानांतरित करने का अधिकार होना चाहिए. मुझे लगता है कि आदेश के टकराव की राजनीति पूर्ण राज्य का दर्जा पाने की कोशिश करने का एक अपरिपक्व रास्ता है. इस अपरिपक्वता के कारण कुछ हासिल होने के बजाए प्रतिकूल असर पड़ सकता है.’

Advertisement

स्वयंसेवको ने नहीं किया समझौता
यादव ने  दावा किया कि आप नेताओं ने समझौता किया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि स्वयंसेवकों ने भी ऐसा किया है. उन्होंने कहा, ‘ किसी सामान्य स्वयंसेवक ने समझौता नहीं किया है. आप आंदोलन में कुछ बेहतरीन सामाजिक कार्यकता हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है. उनकी इस भावना को जीवित रखना होगा.’

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement