scorecardresearch
 

फांसी से बचने के लिए याकूब ने सुप्रीम कोर्ट में कहीं ये 5 बातें

मुंबई बम धमाकों के दोषी आतंकी याकूब मेमन की फांसी टालने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान याकूब ने तीन सदस्यीय बेंच के सामने अपने बचाव में पांच बातें कहीं.

Advertisement
X
याकूब को 30 जुलाई को होनी है फांसी
याकूब को 30 जुलाई को होनी है फांसी

मुंबई बम धमाकों के दोषी आतंकी याकूब मेमन की फांसी टालने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान याकूब ने तीन सदस्यीय बेंच के सामने अपने बचाव में कई बातें कहीं.

Advertisement

याकूब ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद की सजा माफ करने के लिए हर संभव पैंतरा अपनाया. पढ़िए, सुनवाई के दौरान याकूब ने कौन सी अहम बातें कहीं:

1. अगर क्यूरेटिव याचिका की सुनवाई प्रक्रिया पूरी तरह अपनाई नहीं गई तो यह अन्याय होगा.
2. मेरी कानूनी सुविधा के बिना फांसी का वारंट जारी कर दिया गया, जो कि गलत है.
3. मेरी हेल्थ और जेल के अंदर मेरे अच्छे आचरण को भी देखा जाना चाहिए.
4. मंगलवार को जस्टिस कुरियन जोसेफ के फैसले पर भी बहस होनी चाहिए.
5. राष्ट्रपति के सामने फांसी टालने को लेकर नए सिरे से याचिका दायर की है, उस पर भी गौर किया जाए.

Advertisement
Advertisement