मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन ने जेल के भीतर सिक्योरिटी गार्ड से कहा है कि उसकी फांसी का राजनीतिकरण किया जा चुका है. याकूब ने कहा, 'मुझे पता है, मैं मरने वाला हूं.'
नागपुर जेल में बंद याकूब मेमन ने बैरक के पास तैनात गार्ड से अपने दिल का हाल सुनाया. याकूब ने कहा कि अब कोई चमत्कार ही उसे बचा सकता है.
अपनी बेटी से मिलना चाहता है याकूब
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, याकूब मेमन ने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. याकूब को इस बात का पूरा यकीन हो चला है कि उसे फांसी की सजा होने वाली है. याकूब जेल में दिनभर यही पूछता रहा कि उसकी याचिका पर कोर्ट में क्या हुआ?
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन की याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उसे गुरुवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर फांसी दे दी.