साल 1993 के मुंबई हमले के गुनहगार याकूब मेमन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. मेमन ने डेथ वारंट को चुनौती दी है, जिसमें उसने 30 जुलाई को दी जाने वाली फांसी टालने की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को मेमन की क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया था. याकूब पर रहम के लिए करीब तीन सौ लोगों ने राष्ट्रपति को अर्जी दी है.
याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास भी नए सिरे से दया याचिका भेजी थी. राज्यपाल विद्यासागर राव भी याचिका पर फैसला ले सकते हैं. 1993 के सीरियल बम धमाके में 257 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में टाडा कोर्ट ने 2007 में ही याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई थी. राष्ट्रपति पहले ही उसकी दया याचिका को खारिज कर चुके हैं.
देश की करीब 300 बड़ी हस्तियों ने याकूब मेमन की फांसी की सजा को रद्द करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखी है. रविवार को सौंपी गई 15 पेज की चिट्ठी में कई सियासी दलों के नेता, फिल्म कलाकार, कानूनविद और दूसरी हस्तियां शामिल हैं. इनमें वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और महेश भट्ट के नाम भी शामिल हैं.
...और 'भाईजान' ने मारी पलटी
दूसरी ओर, शनिवार-रविवार की रात जहां सलमान खान ने याकूब मेमन की फांसी की सजा माफ करने के ट्वीट किया, वहीं दिन चढ़ते और बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने दोबारा ट्वीट कर माफी मांग ली. उन्होंने पुरानी सभी ट्वीट हटा दिए और नए ट्वीट में सफाई भी दी. सलमान ने कहा, 'मैंने ये नहीं कहा है कि याकूब मेमन बेगुनाह है.'
विवादों के बाद उन्होंने ट्टीट में लिखा, 'मैंने यह कहा कि टाइगर मेमन को फांसी दी जाए, उसके किए की सजा के लिए उसके भाई याकूब मेमन को फांसी ना हो.' सलमान ने जिक्र किया है कि पिता सलीम खान के सुझावों के बाद वे अपना पुराना ट्वीट वापस ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट को मजहबी चश्मे से देखे जाने की भी आलोचना की.
I would like to unconditionally apologise for any misunderstanding I may have created unintentionally.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
I also strongly condemn those who are claiming my tweets are anti religious. I have always said I respect all faiths and I always will.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
सलमान पर संसद में हो सकता है बवाल
खूब चला प्रदर्शन का दौर
सलमान खान के खिलाफ रविवार को सतारा में शिवसेना ने प्रदर्शन किया. एक थिएटर के बाहर उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के पोस्टर पर कालिक भी पोती. नासिक में भी शिवसेना कार्यकर्ता सलमान के खिलाफ सड़क पर उतरे. एक थिएटर के बाहर कार्यकर्ताओं ने टिकट बुकिंग ऑफिस के सामने बैठकर सलमान के खिलाफ नारेबाजी की. शो रुकवाने की धमकी दे रहे कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कानपुर में भी सलमान खान के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोला. शहर में उनकी फिल्म के पोस्टर जलाए गए. कार्यकर्ताओं ने सलमान के विरोध में देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
विरोध के बीच मुंबई में समाजवादी पार्टी यूथ विंग के कार्यकर्ता सलमान खान के समर्थन में सड़क पर उतरे. बीती रात सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.