scorecardresearch
 

पंचतत्‍व में विलीन हुए यश चोपड़ा

हिंदी फिल्मों को मोहब्बत की एक नई जुबान जबान और नया फलसफा समझाने वाले यश चोपड़ा को उनके परिजन और मित्रों ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी.

Advertisement
X

हिंदी फिल्मों को मोहब्बत की एक नई जुबान जबान और नया फलसफा समझाने वाले यश चोपड़ा को उनके परिजन और मित्रों ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी.

Advertisement

* पंचतत्‍व में विलीन हुए निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा.

* बीएमसी ने निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की डेंगू से हुई मौत की पुष्टि के लिए डेथ सर्टिफिकेट मांगा.

* शाहरुख खान भी यश चोपड़ा की अंतिम यात्रा में शामिल.

* उदय चोपड़ा एंबुलेंस में सामने की ओर बैठे हैं.

* करन जोहर और आदित्य चोपड़ा भी एंबुलेंस में मौजूद.

* रानी मुखर्जी एंबुलेंस के पीछे काली ऑडी में मौजूद हैं.

* रानी मुखर्जी कार की अगली सीट पर बैठी हैं.

* यश चोपड़ा के पार्थिव शरीर को निकाला गया. एंबुलेंस के जरिए यश चोपड़ा के पार्थिव शरीर को शमशान गृह ले जाया जा रहा है.

* सोमवार सुबह चोपड़ा का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए स्टूडियो के स्टेज नंबर 3 पर रखा गया, उनका शरीर सफेद फूलों से ढका हुआ था.

Advertisement

* यहां चोपड़ा की एक बड़ी श्वेत-श्याम तस्वीर रखी गयी जिसके आसपास मोमबत्तियां जल रही थीं.

* चोपड़ा के बेटे आदित्य एवं उदय और अभिनेत्री रानी मुखर्जी को स्टेज के सामने नम आंखों में देखा गया. उनके परिवार के दूसरे सदस्य और फिल्म जगत के लोग पीछे की ओर बैठे थे.

* चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए स्‍टूडियो में कई जानी मानी हस्तियां पहुंचीं.

* इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल थे.

* शाहरुख खान, विद्या बालन, पंकज कपूर अपनी पत्नी सुप्रिया पाठक और बेटे शाहिद कपूर के साथ, परिनीति चोपड़ा, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ, मनोज कुमार, काजोल अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ, तब्बू, कबीर खान अपनी पत्नी मिनी के साथ, प्रेम चोपड़ा, आशुतोष गोवारिकर, विपुल शाह, अब्बास मस्तान, रेमश सिप्पी, गुलजार, सुभाष घई, श्याम बेनेगल, सरोज खान, डेविड धवन, रेसूल पुकुट्टी, इमरान खान और शंकर एहसान लॉय दिखाई दिए.

* इसके अलावा ऋषि कपूर, रणबीर, रणधीर कपूर, अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी के साथ, पुनीत मल्होत्रा, वरूण धवन भी ‘किंग ऑफ रोमांस’ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

* फिल्‍मकार यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां सोमवार उपनगरीय अंधेरी स्थित यशराज स्टूडियो पहुंचीं.

Advertisement
Advertisement