scorecardresearch
 

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा की मोदी को नसीहत, ऐसे वैसे की नहीं, जनता से जुड़े मुद्दों की बात करें

बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कैंपेन कमेटी के प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘आप ऐसे हैं और आप वैसे हैं’, जैसी फालतू बयानबाजी के बजाय राजनैतिक जमात को उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जिनसे जनता सीधे जुड़ी है.सिन्हा का इशारा नरेंद्र मोदी के हालिया कुछ बयानों और फिर उन पर कांग्रेस की तरफ से आई आक्रमणों की बाढ़ की तरफ था.

Advertisement
X
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा

बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कैंपेन कमेटी के प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘आप ऐसे हैं और आप वैसे हैं’, जैसी फालतू बयानबाजी के बजाय राजनैतिक जमात को उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जिनसे जनता सीधे जुड़ी है.सिन्हा का इशारा नरेंद्र मोदी के हालिया कुछ बयानों और फिर उन पर कांग्रेस की तरफ से आई आक्रमणों की बाढ़ की तरफ था.जब सिन्हा से पूछा गया कि आप जो बातें कह रहे हैं, उनके ये निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि ये मोदी के लिए नसीहत है.इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘हम चांद सितारों की भी बात करेंगे, तो लोग कहेंगे कि नरेंद्र मोदी की बात कर रहे हैं. मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सारे पॉलिटिकल क्लास की बात कर रहा हूं.’

Advertisement

यशवंत सिन्हा ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जरूरत जनता को सच बताने की है. बकौल सिन्हा, हमें इस सरकार को जनता के सामने कठघरे में खड़ा करना है. इनके आर्थिक कुप्रबंधन से जनता परेशान हो रही है. उन्हें जाकर बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. ये सरकार के लोग मुगालते में रखना चाहते हैं. कोशिश हो रही है कि इन मुद्दों को चर्चा में ही न आने दें.’

पेट्रोल की कीमतों का जिक्र करते हुए सिन्हा बोले कि आज दो रुपये की बढ़ोतरी की वजह यह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव हो गया. कीमतें बढ़ीं सरकार की मजबूरी, लाचारी और निकम्मेपन के चलते. इसी के चलते लगातार रुपये का अवमूल्यन हो रहा है.

हर राजनैतिक दल भटक रहा है

आपसी बयानबाजी की संस्कृति पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की बात नहीं है. पूरी राजनैतिक जमात को चाहिए कि वह जनता के मुद्दों पर चर्चा करे, इधर उधर के नहीं. पेट का मुद्दा है, रोटा का मुद्दा है. मकान का मुद्दा है. शिक्षा है, बेरोजगारी है.इन सब पर सरकार से पूछना चाहिए कि आपने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया है.कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आंकड़ों के जरिए निशाना साधा था. इस पर सिन्हा बोले कि हम भी आंकड़ों की जुबान में बात करेंगे. और आंकड़ा ये है कि यूपीए की तमाम जुबानी जमाखर्ची के बाद भी पेट्रोल के दाम फिर दो रुपये बढ़े.उन्होंने कहा कि यही बात हम जनता के बीच जाकर कहेंगे.क्योंकि अगर हमने बतौर राजनैतिक जमात देश को नहीं बताया कि आर्थिक हालात कितने खतरे में हैं, तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement