भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग की है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि गडकरी दोषी हों या नहीं वो इस्तीफा दें.
यशवंत सिन्हा ने कहा, 'मुद्दा ये नहीं है कि नितिन गडकरी दोषी हैं या निर्दोष. लेकिन सार्वजनिक जीवन में हम सब की छवि बेदाग होनी चाहिए.' जहां एक ओर बीजेपी के कई नेता गडकरी के पक्ष में खड़े हुए हैं तो वहीं पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले भी गडकरी के इस्तीफे की मांग की है.
पार्टी हित में इस्तीफा दें गडकरीः राम जेठमलानी
राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेठमलानी ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की. जेठमलानी ने गडकरी को सलाह दी है कि वो पार्टी के हित में और स्वच्छ जांच होने तक पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ दें.
देश और पार्टी हित में फैसला लें गडकरी: जगदीश शेट्टीगर
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को आज एक और हमले का सामना करना पड़ा जब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जगदीश शेट्टीगर ने मांग की कि पूर्ति समूह को संदिग्ध वित्तपोषण के आरोपों के मद्देनजर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
शेट्टीगर ने कहा कि गडकरी आरएसएस कार्यकर्ता भी हैं जिनका धर्म सबसे पहले देश हित और फिर पार्टी हित की रक्षा करना है. इसलिए अंतरात्मा से स्वयंसेवक होने के नाते मुझे यकीन है कि वह समूचे देश और संगठन के हित में सर्वश्रेष्ठ कदम उठाएंगे.
गडकरी के नेतृत्व पर पार्टी को भरोसाः बीजेपी
वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर पार्टी के भीतर से सतह पर उठ रही आवाजों को नजरअंदाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ खड़ी है और उसे उनपर पूरा भरोसा है.