कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की मुखर आलोचना करने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा मंगलवार यानी की आज ‘राष्ट्र मंच’ नाम की संस्था की शुरुआत करेंगे. यह मंच राजनेताओं और अन्य लोगों के लिए होगा, जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी होंगे साथ
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वह भी इसमें मौजूद रहेंगे. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ताधारी गठबंधन के एक असंतुष्ट सांसद भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
सोमवार को सिन्हा से पूछे जाने पर कि इसमें और कौन शामिल हो रहा है तो उन्होंने कहा कि इसका खुलासा मंच से होगा. लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस मंच में अपनी व्यक्तिगत क्षमता से उपस्थित होंगे और मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंताओं को रखेंगे.
उन्होंने कहा, ‘यह मंच सभी नेताओं के लिए है, जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं.’
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सिन्हा अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहते हैं. इनमें आर्थिक नीति और न्यायपालिका का हालिया संकट भी शामिल है.