बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने पाकिस्तान के साथ हुई NSA स्तर की बातचीत के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कश्मीर में जहां सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हो रहा है, सरकार पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रही है.
पिछले दिनों बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर पार्टी की किरकिरी करवा चुके बुजुर्ग नेता ने नरेंद्र मोदी की सरकार की रणनीति और मंशा पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की यह पॉलिसी रही है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती. तो फिर ऐसा क्या बदलाव आ गया कि हम हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हो गए?'
सिन्हा ने आगे कहा, 'आज सीआरपीएफ के काफिले पर कश्मीर में हमला किया गया. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि ऐसे समय में भी हम पाकिस्तान के साथ NSA स्तर की बातचीत कर रहे हैं.' बता दें कि रविवार को बैंकॉक में भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर समेत कई दूसरे मुद्दों पर बातचीत हुई.
National Security Advisors of India & Pakistan meet in Bangkok. Issue Joint Press Release https://t.co/7Vw2EaiHA0 pic.twitter.com/BQZ7A9OYxp
— Vikas Swarup (@MEAIndia) December 6, 2015
वरिष्ठ नेताओं ने किया था तीखा हमला
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में बीजेपी की हार पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार की चौकड़ी ने नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला किया था. चारों नेताओं ने प्रधानमंत्री और शाह की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो जो जीत का श्रेय लेने वाले थे, उन्हें हार की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
वरिष्ठ नेताओं ने इस ओर संयुक्त बयान जारी कर कहा, 'यह कहना कि बिहार में हार के लिए हर कोई जिम्मेदार है, का मतलब यह है कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. यह दिखाता है कि वो जो बिहार में जीतने पर श्रेय लेंगे, हारने पर भागेंगे.' बुजुर्ग नेताओं ने मांग की कि बिहार में हार पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. साथ ही जिम्मेदारी संभालने वाले से बिहार में हुई हार की समीक्षा न करवाई जाए.
अनंतनाग में काफिले पर हमले में 6 जवान घायल
दूसरी ओर, सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया. इसमें 6 जवान घायल हुए हैं. इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल से बात हुई है, सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं.'
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ का काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अनंतनाग के बिजबेहारा से गुजर रहा था. इसी दौरान आतंकियों ने हमला बोल दिया. जवानों पर एके-47 से गोलियां चलाई गईं.