बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने रविवार को कहा कि भारत को एनएसजी की सदस्यता नहीं लेनी चाहिए. भारत को वहां आवेदक के रूप में जाने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर आज भारत को एनएसजी की सदस्यता मिल जाती है तो हम 'लूजर' होंगे. यह हमारे लिए नुकसान होगा, फायदेमंद नहीं. यशंवत सिन्हा ने आगे कहा कि कुछ लोग भारत सरकार को एनएसजी पर गुमराह कर रहे हैं. सिन्हा ने भी कहा कि गुमराह करने वाले सरकार में बैठे हैं.
वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों पर बीजेपी के सीनियर नेता ने कहा कि अगर कल मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे, तब यह साफ है कि यह भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा, 'बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार की पाकिस्तान नीति पूरी तरह विफल रही है.' उन्होंन कहा कि हम जितना जल्दी इस नीति पर चलना छोड़ेंगे, उतना भारत के लिए अच्छा होगा.
With great sadness, I would like to say that our Govt's Pakistan policy has completely failed: Yashwant Sinha,BJP pic.twitter.com/NSeeV25NfY
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
पूर्व केंद्रीय मंत्री अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. उन्होंन कहा कि सरकार के लिए मैं ब्रेन डेड कैटेगरी के अंतर्गत हूं, मेरा स्टेटस राय देने का भी नहीं है. लेकिन मैंने हमेशा ही पाकिस्तान को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया है.
But I have continuously opposed the government’s policy towards Pakistan: Yashwant Sinha,BJP pic.twitter.com/9GK3Piwt1t
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016