अध्यादेश के जरिये लंबित विधेयकों को आगे बढ़ाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि वो बॉस हैं, और आने वाले ढाई महीने तक देश को उनकी सनक सहनी पड़ेगी.
यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘वह (राहुल गांधी) बॉस है. अगले ढाई महीने तक यह देश उनकी सनक के साथ रहने को मजबूर है. उसके बाद उन्हें भुला दिया जायेगा.’
सिन्हा ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि अध्यादेश को फाड़ दो.. और कैबिनेट की बैठक होती है, अध्यादेश को फाड़ दिया जाता है. वह कहते हैं कि एलपीजी कनेक्शन की संख्या बढ़ाकर 12 कर दो और कैबिनेट की बैठक होती है और यह घोषणा हो जाती है. वह कहते हैं कि मुझे ये विधेयक चाहिये और कैबिनेट बैठती है और वह कहते हैं कि ठीक है.. हम अध्यादेश जारी करेंगे. इसलिए वह बॉस हैं.’
राहुल गांधी के समर्थन से सरकार द्वारा दो भ्रष्टाचार रोधी विधेयकों पर जल्द ही अध्यादेश लाये जाने की संभावना है. इसके साथ ही तीन अन्य विधेयकों पर भी अध्यादेश लाया जा सकता है जिन्हें हाल ही में संपन्न संसद सत्र में पारित नहीं किया जा सका था.