बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हजारीबाग से पार्टी के सांसद यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने अपनी साख पूरी तरह खो दी है और अब उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.
यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह कोयला घोटाले पर सीबीआई की रिपोर्ट को प्रभावित करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कोयला मंत्रालय और कानून मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों पर तीखी टिप्पणी की है उससे मनमोहन सिंह सरकार की कारगुजारियां देश के सामने खुलकर आ गयी हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत की जेल के भीतर साजिश करके हत्या कर दी गई, चीन भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर तक घुस आया और टेंट पर टेंट गाड़ते जा रहा है और भारत सरकार हाथ पर हाथ रखे तमाशा देखती रही उससे साफ है कि वर्तमान केन्द्र सरकार की साख खत्म हो गयी है और वह सत्ता में रहने लायक नहीं है.