जेल में बंद वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा जमानत न लेने पर अड़ गए हैं. उन्होंने सोमवार को एक बार फिर बेल बॉन्ड भरने से मना कर दिया जिसके बाद अदालत ने उन्हें 28 जून तक जेल भेज दिया.
वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को यहां आएंगे और सिन्हा को जमानत लेकर जेल से बाहर आने के लिए मनाएंगे. यशवंत पर हजारीबाग में समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने, झारखंड विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक धनेश झा का घेराव करने और उन्हें रस्सियों से बांधने के आरोप हैं. वह मामले में 3 जून से जेल में बंद हैं.
इस तरह बांधे गए थे
धनेश झा
सोमवार को उन्हें और उनके 57 समर्थकों को हजारीबाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. सिन्हा ने एक बार फिर बेल बॉन्ड भरने से मना कर दिया जिसके बाद समर्थकों समेत उन्हें 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि आडवाणी यशवंत सिन्हा को जमानत पर जेल से बाहर आने के लिए मनाने सोमवार को यहां आ रहे हैं.