इंडियन मुजाहिदीन का गिरफ्तार आतंकी यासीन भटकल 2007 में भारतीय पासपोर्ट पर अमेरिका गया था. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान भटकल ने यह बात जांच अधिकारियों को बताई है.
2007 के बाद भारत में ज्यादातर आतंकी वारदात के आरोपी यासीन भटकल को गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, उसने यह भी माना है कि उसने 2006 के मुंबई ट्रेन धमाकों के लिए विस्फोटकों का इंतजाम किया था. इन धमाकों में 188 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि जांच अधिकारियों ने भटकल के इस दावे की पुष्टि अभी नहीं की है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने माना है कि यासीन अपने पासपोर्ट नंबर 'ई-4682509' पर अमेरिका का दौरा कर चुका है. यह पासपोर्ट उसे उसके असली नाम मोहम्मद अहमद सिद्दीबापा पर जारी किया गया था.
इस पासपोर्ट के ब्यौरे के आधार पर इंटरपोल ने कुछ साल पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. यह पासपोर्ट इस साल जून में एक्सपायर हो चुका है.
यासीन और उसके साथी असदुल्लाह को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 12 दिन की रिमांड पर भेजा है. एनआईए और इंटेलीजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.