महाराष्ट्र एटीएस ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) संस्थापक रियाज भटकल के रिश्तेदार यासीन भटकल की पहचान मुख्य षड्यंत्रकर्ता के रूप में करते हुए पुणे बम विस्फोट की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल करने का गुरुवार को दावा किया.
फरवरी में हुए विस्फोट में 17 लोग मारे गए थे. एटीएस ने कहा कि यासीन विस्फोट के बाद से फरार है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यासीन कर्नाटक का रहने वाला है. बताया जाता है कि आईएम देश में पनपा आतंकी संगठन है. संदेह है कि 13 फरवरी को पुणे के कोरेगांव क्षेत्र में हुए विस्फोट में आईएम का हाथ है. विस्फोट ओशो आश्रम के समीप जर्मन बेकरी में हुआ था जो विदेशियों के खानपान का पसंदीदा स्थल था. विस्फोट में मारे गये लोगों में चार विदेशी भी शामिल थे.
मामले की जांच पर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सौंप सौंप चुकी एटीएस ने दावा किया है कि संदिग्धों की पहचान हो गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एटीएस ने कहा ‘मुख्य संदिग्धों में से एक की पहचान यासीन के रूप में हुई है जो कर्नाटक के भटकल गांव का निवासी है. हमारा मानना है कि यासीन रियाज का संबंधी है, जो लापता है.’
एटीएस के एक सूत्र ने बताया जांच एजेंसी ने विस्फोट में शामिल चार और संदिग्धों की भी पहचान की है. इनमें जर्मन बेकरी में बमों से भरा बैग रखने वाले लोग भी शामिल हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने मंगलवार को विधान परिषद् में कहा था कि संदिग्धों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके बारे में विवरण बाद में दिया जाएगा.
देश में वर्ष 2006 के बाद हुए कई विस्फोटों के लिए पुलिस आईएम को जिम्मेदार ठहरा रही है. संगठन के 22 सदस्यों को अब तक अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली के विस्फोटों और सूरत में विस्फोटक लगाने में कथित भूमिका के कारण गिरफ्तार किया जा चुका है.