सोपियां शहर में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन को विफल करने के प्रयास में पुलिस ने शुक्रवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया तथा जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक और 16 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मलिक को उसके पांच समर्थकों के साथ शहर के मध्य स्थित बादशाह चौक से गिरफ्तार किया गया. सोपियां में गत सप्ताह की घटना के विरोध में नमाज के तुरंत बाद सैंकड़ों लोगों ने उसके माईसुमा स्थित आवास से पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ा और लाल चौक की ओर कूच करना शुरू कर दिया था. शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन में आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के कारण घायल एक युवक की मौत के बाद मलिक को 26 मई से नजरबंद कर रखा गया था.
आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि जेकेएलएफ के अध्यक्ष को एक अज्ञात पुलिस थाने ले जाया गया है. पथराव करती भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बल कर्मियों को अश्रुगैस के दर्जनों गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा. सूत्रो ने बताया कि शुक्रवार की नमाज से पूर्व मुस्लिम खवातीन मरकज की अध्यक्ष यास्मिन रजा और उनके दस कार्यकर्ताओं को लाल चौक में धरना प्रदर्शन करने के प्रयास में ऐहतियात के तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.