केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर में आतंक और अलगाववाद फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. जितेंद्र सिंह ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत विरोधी लोगों को अब परिणाम भुगतना होगा.
गौरतलब है कि अलागाववादी नेता यासीन मलिक का नाम बहुचर्चित एयरफोर्स के जवानों की हत्या मामले में शामिल है. इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होनी है. 1990 में एयरफोर्स के जवानों की श्रीनगर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. तीस साल के बाद अब इस मामले की सुनवाई करने की इजाजत मिली है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत विरोधी लोगों को अब अंजाम भुगतना होगा. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना सबसे बड़ी उपलब्धि है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 का हटाना ही 100 दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सभी सपनों को पूरा कर दिया है. एक आम कश्मीरी को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से खुशी मिली है.
जितेंद्र सिंह ने कहा हम कैश रिलीफ स्कीम को किसानों के लिए बढ़ा रहे हैं. हमने तीन तलाक के खिलाफ बने कानून को लागू कर दिया. हम आतंकवाद के खिलाफ कानून लेकर आए. हम कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में 72 साल नहीं लेंगे.
नेताओं की हिरासत पर बोलते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि नेताओं की नजरबंदी 18 महीने से कम वक्त में खत्म कर दी जाएगी. विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के साथ कश्मीर मामले को डील करेगा. ऐसे कई वीडियोज आ रहे हैं, जिससे पाकिस्तान की असलियत सामने आ रही है. जिन्होंने भारत के खिलाफ काम किया है, उन्हें अब कीमत चुकानी होगी.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक ऐसा वक्त जल्द आएगा जब कश्मीरी पंडित अपने घर लौटेंगे. हम उनके लिए सही माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कश्मीर में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, केवल कुछ इलाकों में पाबंदिया लगाई गई हैं.