scorecardresearch
 

अवैध माइनिंग केस: जज ने ढाई घंटे में येदियुरप्पा से पूछे 475 सवाल

कर्नाटक के पूर्व सीएम और स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट बीएस येदियुरप्पा कोर्ट से अवैध माइनिंग केस में सीबीआई कोर्ट के जज ने ढाई घंटे में 475 सवाल पूछ डाले. इस दौरान इमोशनल हुए येदियुरप्पा से जब कोर्ट ने आखिर में पूछा कि अब क्या आपको कुछ कहना है, तो वे रो दिए. येदियुरप्पा पर आरोप है कि उनके सीएम रहने के दौरान राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग हुई थी.

Advertisement
X
कोर्ट में छलक उठी येदियुरप्पा की आंखें
कोर्ट में छलक उठी येदियुरप्पा की आंखें

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व सीएम और स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट बीएस येदियुरप्पा कोर्ट से अवैध माइनिंग केस में सीबीआई कोर्ट के जज ने ढाई घंटे में 475 सवाल पूछ डाले. इस दौरान इमोशनल हुए येदियुरप्पा से जब कोर्ट ने आखिर में पूछा कि अब क्या आपको कुछ कहना है, तो वे रो दिए. येदियुरप्पा पर आरोप है कि उनके सीएम रहने के दौरान राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग हुई थी.

इस मामले में येदियुरप्पा को सीबीआई कोर्ट समन भेजा था. उन पर प्रेरणा ट्रस्ट से 20 करोड़ डोनेशन लेने का भी आरोप है. प्रेरणा ट्रस्ट पर येदियुरप्पा की फैमिली का मालिकाना हक है. मामले की पूछताछ में जज ने उनसे 2.5 घंटे में 475 सवाल पूछ लिए. येदि की आंखों में उस वक्त आंसू आ गए, जब जज ने उनसे कहा कि आप कुछ कहना चाहते हैं.

Advertisement

इस पर येदियुरप्पा ने कहा, 'मैंने कुछ गलत नहीं किया और जो भी किया वो कानून के दायरे में रहकर किया. मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ हूं.' येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि उन्होँने जो भी किया, उसके चलते राज्य के खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ.

गौरतलब है कि येदियुरप्पा दक्षिण भारत में बीजेपी के पहले सीएम थे. 2008 में येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम बने थे. 2011 में लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट में उन पर राज्य में अवैध माइनिंग के आरोप लगे. रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी ने प्रेरणा ट्रस्ट को 10 करो़ड़ रुपए डोनेशन दिया था.

Advertisement
Advertisement