scorecardresearch
 

इस्‍तीफे के बाद आपा खो बैठे थे येदियुरप्‍पा

कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की बदसलूकी का मामला सामने आया है. खबर है कि इस्तीफा देने से ठीक पहले येदियुरप्पा अपना आपा खो बैठे.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्पा
बी एस येदियुरप्पा

कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की बदसलूकी का मामला सामने आया है. खबर है कि इस्तीफा देने से ठीक पहले येदियुरप्पा अपना आपा खो बैठे.

Advertisement

31 जुलाई के दिन येदियुरप्पा पार्टी के बडे नेताओं और अपने मंत्रियों के साथ भी बदसलूकी पर उतर आए. उन्होंने न केवल अपने एक मंत्री पर हाथ उठा दिया बल्कि वेंकैया नायडू का लैपटाप भी उठाकर फेंक दिया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक जेटली और राजनाथ वेंकैया नायडू के साथ होटल ललित अशोक में ठहरे थे. वहीं पर येदियुरप्पा को बातचीत के लिए बुलाया गया था.

पढ़ें: आखिरकार येदियुरप्‍पा ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

इस दौरान येदियुरप्पा ने वैकेया नायडू से कहा कि वो उनका समर्थन क्यों नहीं कर रहे, जिसके जवाब में वैंकेया ने कहा कि वो अपनी पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकते, इस बात से येदियुरप्पा और बौखला गए और उन्होंने नायडू का लैपटॉप फर्श पर पटक दिया. इतना ही नहीं येदियुरप्पा के गुस्से की कीमत उनकी कैबिनेट के एक मंत्री बासवराज बोम्मई को भी उठानी पड़ी.

Advertisement

पढ़ें: इस्‍तीफे के बाद भी बीजेपी-येदियुरप्‍पा भिड़ंत जारी

बोम्मई जब येदियुरप्पा के घर पर उन्हें राजभवन ले जाने के लिए गए तो वहीं येदियुरप्पा ने बोम्मई के ऊपर हाथ उठा दिया. बोम्मई कर्नाटक सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं और येदियुरप्पा के बेहद करीबी माने जाते हैं. वैसे ये माना जाता है येदियुरप्पा जल्दी ही अपना आपा खो देते हैं. पहले ही वो अपने स्टाफ के साथ बदसलूकी कर चुके हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Live TV

Advertisement
Advertisement