कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल का अगले दो दिन में विस्तार करेंगे.
बहरहाल, उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले लोगों के नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया.
येदियुरप्पा ने बेंगलूर रवाना होने से पहले संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. वह तीन खाली पदों को भरने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार कर रहे हैं.
भाजपा सरकार के मई 2008 में सत्ता में आने के बाद से चार मंत्री.शोभा, सोमन्ना, एच हल्लपा और रामचंद्र गौड़ा हट चुके हैं. एक पद को रेणुका आचार्य को मंत्रिमंडल में लेकर भरा गया जो आबकारी मंत्री हैं.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा शोभा और सोमन्ना को शामिल करने के इच्छुक हैं. उन्हें मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है.