अमेरिका में जन्मे अल कायदा से जुड़े धर्म गुरु ने अमेरिका के लोगों को चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा अफगानिस्तान की तरह यमन में भी अमेरिकी फौज को फंसा सकते हैं. यह संदेश आज एक आतंकवादी वेबसाइट पर जारी हुई.
अमेरिका के वित्त विभाग द्वारा अनवल अल अवलाकी को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में रखे जाने के कुछ दिनों बाद ही अंग्रेजी में 13 मिनट के इस ऑडियो संदेश को जारी किया गया.
उसने कहा, ‘‘अगर जॉर्ज डब्ल्यू बुश को उस राष्ट्रपति को तौर पर याद किया जा सकता है जिन्होंने अमेरिका को अफगानिस्तान और इराक में फंसाया तो लगता है कि ओबामा उस राष्ट्रपति के तौर पर याद किया जाना चाहते हैं जिसने अमेरिका को यमन में फंसा दिया.’