बीजेपी भले ही नरेंद्र मोदी को लेकर असमंजस की स्थिति में हो, पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री का समर्थन किया है. इस बाबत गुरुवार रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मोदी की लंबी बातचीत हुई. इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने दी.
So Sorry: आडवाणी ने बनाई PM की कुर्सी, बैठेगा कौन?
शिवसेना ने कहा कि वे पूरे दिल से मोदी का समर्थन करेंगे और उम्मीद जताई है कि बीजेपी के अंदर उनके नाम पर सहमति बन जाएगी.
अच्छा होता आडवाणी खुद मोदी के नाम की घोषणा करते, बोले सुशील मोदी
नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर संजय राउत ने कहा, 'पॉजीटिव विचार हैं हमारी पार्टी के. कल रात मोदी जी और उद्धव ठाकरे जी के बीच लंबी बातचीत हुई. कल रात को ही उद्धव जी ने मोदी जी को दिल से शुभकामनाएं दी हैं. अगर आज शाम को निर्णय होता है तो हम स्वागत करेंगे. इस देश की जरूरत है...कांग्रेस के साथ पूरे यूपीए का सफाया, और फिर एनडीए सत्ता में आए. इसीलिए एनडीए को एक नेता चाहिए. अगर बीजेपी मोदी को लेकर निर्णय करती है. तो हम उस निर्णय के साथ रहेंगे.'
नरेंद्र मोदी पर हमला, 'जिसने बीजेपी को बांट दिया वो क्या देश चलाएगा?'
मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही कहा है कि बीजेपी जिसका नाम तय करेगी, हम उस फैसले के साथ रहेंगे. नेता तय करने का अधिकार बीजेपी को है. आज पूरे देश की मांग है कि पीएम पद का उम्मीदवार घोषित हो. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. आज पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है.'
आडवाणी की नाराजगी पर उन्होंने कहा, 'हर पार्टी की बात होती है, अंदर की बात होती है. उनकी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी में भी राहुल गांधी के नाम पर सहमति नहीं है. कांग्रेस में कभी भी मनमोहन सिंह के नाम पर भी सहमति नहीं थी. नरेंद्र भाई के ऊपर भी सहमति बन जाएगी.'
शिवसेना ने कहा, 'पूरा परिवार एक है, और परिवार में ऐसी बातें होती रहती हैं. एनडीए का कुनबा एक है. अगर कांग्रेस के साथ लड़ाई करनी है तो एनडीए की ताकत बढ़नी चाहिए. आज तो बस तीन है...ईना, मीना और डीका. बीजेपी, शिवसेना और अकाली दल. हमें और साथी मिलते हैं तो हम जरूर सत्ता में आएंगे. हम कोशिश करेंगे, और यह कोशिश रंग लाएगी. मोदी के नाम के ऐलान के बाद हमें और साथी मिलने की उम्मीद है.'
आडवाणी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं इसपर कुछ नहीं कहूंगा. आडवाणी हमारे लिए और देश की राजनीति में भीष्म पितामह जैसे रहे हैं. हमने हमेशा से उनका आदर करता आए हैं और उनका मार्गदर्शन लेते आए हैं. आगे भी करेंगे.'
संजय राउत ने कहा, 'मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जरूरत सफलता मिलेगी. लोग चाहते हैं, देश चाहता है. परिवर्तन की आंधी कोई रोक नहीं सकता.'