scorecardresearch
 

18 दिन में एक करोड़ यू ट्यूब हिट्स की कगार पर पहुंचा योयो हनी सिंह का गाना, ब्लू आईज

चेन्नई एक्सप्रेस के थलाईवा और बॉस के टाइटल सॉन्ग की कामयाबी के बाद हर किसी की जुबान पर पंजाबी रैपर योयो हनी सिंह का नाम चढ़ा था. उन्होंने अपनी शोहरत में ब्लू आइज गाने से और इजाफा कर लिया है. 8 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को ये खबर लिखे जाने तक 99 लाख 21 हजार लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
रैपर योयो हनी सिंह
रैपर योयो हनी सिंह

चेन्नई एक्सप्रेस के थलाईवा और बॉस के टाइटल सॉन्ग की कामयाबी के बाद हर किसी की जुबान पर पंजाबी रैपर योयो हनी सिंह का नाम चढ़ा था. उन्होंने अपनी शोहरत में ब्लू आइज गाने से और इजाफा कर लिया है. 8 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को ये खबर लिखे जाने तक 99 लाख 21 हजार लोग देख चुके हैं.यानी सिर्फ 18 दिन में एक करोड़ हिट्स के मुहाने पर है ये गाना. जाहिर है कि ये जबरदस्त कामयाबी है और इससे पहले इस तरह की कामयाबी धानुष की तमिल फिल्म थ्री के गाने व्हाई दिस कोलावेरी डी को ही मिली थी.
देखें एक बार फिर से व्हाई दिस कोलावेरी डी, जिसे मिले हैं अब तक सात करोड़ से ज्यादा हिट, सिंगल वीडियो पर

Advertisement


‘ब्लू आईज हिप्नोटाइज करती है मैंनू’ नाम के इस गाने में यनी सिंह की सिग्नेचर स्टाइल वाला रैप भी है, जिसमें वह लड़की से कहते हैं कि कॉलेज की चिंता मत करो. भले ही मेरे गाने वहां बैन हों, मगर तुम्हारी टीचर मेरी फैन हैं.गाने में रैप भी हनी सिंह का है और बाकी का गाना और डांस भी. आप खुद ही देख लें ये गाना. क्लिक करें

Advertisement
Advertisement