पतंजलि ट्रस्ट के चेयरमैन और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यूएनओ की संस्था यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (UNSDG)की तरफ से जिनेवा में सम्मानित किया गया है.
बाबा रामदेन ने कहा, हमें गर्व है कि पतंजलि ने वैश्विक स्वास्थ्य के संदर्भ में योग, आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय तरीकों से बीमारियों का इलाज करने के लिए योगदान दिया है. जिसके लिए आचार्य बालकृष्ण को UNSDG ने सम्मानित किया.
Yog Guru Ramdev: Yesterday in Geneva, Switzerland Acharya Balkrishna was felicitated at the UN Headquarters. For the first time UNSDG felicitated renowned people from across the world in health sector. These people have given valuable contributions in health sector, globally. pic.twitter.com/lGlV4FRKcO
— ANI (@ANI) May 26, 2019
बाबा रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को मिली इस उपलब्धि पर बधाई दी. रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण को आयुर्वेद, योग के क्षेत्र में नए अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है.
बाबा रामदेन ने कहा कि पहली बार UNSDG ने विश्व स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया, जिसमें भारत के आचार्य बालकृष्ण को भी नवाजा गया. इस सम्मेलन में 50 देशों से लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
Yog Guru Ramdev: Acharya Balkrishna was invited to represent India. In context of global health, how lifestyle diseases can be treated with Yoga, Ayurveda&traditional Indian methods, Patanjali has contributed towards this. So, Acharya Balkrishna was awarded by UNSDG. We're proud. https://t.co/DkmsodmUs8
— ANI (@ANI) May 26, 2019