देशभर में योग दिवस मनाए जाने के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार सुबह करीब पांच बजे उत्तरी- पूर्वी, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. राहत की बात यह रही कि बारिश पहले ही हो गई, जिससे योग का कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ.
दिल्ली में बारिश मौसम विभाग की अनुमानों के बीच हुई है जिसमें कहा गया था दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कमजोर पड़ गया है और इसे उत्तर भारत पहुंचने में वक्त लगेगा. मौसम विभाग का ताजा अनुमान है कि देश में बारिश के लिए प्रमुख दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है. मॉनसून की रफ्तार में दर्ज हुई कमजोरी के चलते अब उत्तर भारत में गर्मी से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
हालांकि मौसम विभाग ने दावा किया है कि अगले 5-6 दिनों में एक बार फिर मॉनसून की रफ्तार में तेजी की संभावना दिखाई दे रही है. लिहाजा, जहां देश के दक्षिणी छोर में तेज बारिश और उत्तर पूर्व समेत पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ हिमाचल, हरियाणा, चंदीगढ़ और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी झारखंड, पूर्वी बिहार और इससे सटे पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी एक-दो स्थानों पर अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी असम और आसपास के भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी बिहार से बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों तक बनी हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र के पास देखा जा सकता है. इसके अलावा महाराष्ट्र के तटीय भागों से केरल के तटों तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. मॉनसून उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में सक्रिय है, और आगे दो-तीन दिनों में बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश में पहुंच सकता है.