scorecardresearch
 

सरकार का योग और बाबा रामदेव की राजनीति

सबसे पहले केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव के साथ राजनीतिक योग करना शुरू किया, जब 'आशनों' ने अपना करना नहीं किया तो सरकार मलयुद्ध पर उतर आई. बाबा और उनके समर्थकों पर देर रात की गई कार्रवाई सरकार की टूटते धैर्य को दिखा रही है.

Advertisement
X

सबसे पहले केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव के साथ राजनीतिक योग करना शुरू किया, जब 'आशनों' ने अपना करना नहीं किया तो सरकार मलयुद्ध पर उतर आई. बाबा और उनके समर्थकों पर देर रात की गई कार्रवाई सरकार की टूटते धैर्य को दिखा रही है.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें कैसे कुचला गया बाबा रामदेव का सत्‍याग्रह 

संप्रग सरकार ने शुरू से ही बाबा के आंदोलन को सही से मैनेज नहीं किया. एक सप्‍ताह पहले शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में बाबा रामदेव के साथ मंच में जाकर योग किया और यकीन दिलाया कि वह काले धन के मुद्दे पर बाबा के आंदोलन के साथ हैं.

तस्‍वीरों में देखें कैसे सड़कों पर उतरे बाबा के समर्थक

इसके बाद जो सबसे बड़ी गलती थी, मनमोहन सिंह की सरकार ने अपने 4 वरिष्‍ठ मंत्रियों को हवाईअड्डे में बाबा की अगवानी में भेज दिया. इस अगवानी को लेकर बाबा रामदेव ने भी नहीं सोचा होगा. बाबा रामदेव और उनके समर्थक गदगद हो उठे. उन्‍होंने सोचा सरकार उनके भजनों पर 'नाच और कीर्तन' करने को तैयार हो चुकी है. और उसके अगले दिन तक यही हुआ भी.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें बाबा रामदेव की जिंदगी 

बाबा अपने आंदोलन को वापस लेने के मूड में एकदम नहीं दिख रहे थे. बाबा ने सरकार के वादों से आगे निकलकर अपने ताकत के नुमाइश की सोची. देश की राजनीति के सर्वोच्‍च मंच पर अपने को खड़ा पाना, यह उनका सबसे सुखद समय था. सरकार ने बाबा रामदेव को मनाने में अपनी एड़ी-चोटी लगा दी. लेकिन बाबा ने दिखाया कि ना केवल वह योग की चटाई पर बल्कि सरकार के साथ सहमति टेबल पर भी वही सर्वोच्‍च हैं. जैसे-जैसे बाबा अपने कहे से आगे निकलते गए सरकार के नुमाइंदों का गुस्‍सा बढ़ता गया. इसके बाद कपिल सिब्‍बल और सुबोधकांत सहाय ने बाबा को उनकी अकूत संपति को लेकर धमकाया भी. इन दबावों के बीच बाबा ने सरकार से वादा किया किया कि वह शनिवार को अपना आंदोलन समाप्‍त कर देगें.

मंत्री आत्‍ममुग्‍ध हो गए, उन्‍होंने सोचा, हां उन्‍होंने कर दिखाया. लेकिन सरकार की खुशी काफूर हो गई, जब बाबा अपने वादों से मुकर गए. बाद में सरकार को एहसास हुआ कि बाबा ने उन्‍हें हवाओं में यात्रा भर करा दी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रामलीला मैदान में 50 हजार के लगभग लोग जमा हो चुके थे, ये संख्‍या अगले दिन रविवार को इक्‍टठ्ठा होने वाले लोगों से लगभग आधी थी. तब सरकार ने प्‍लान बी को साकार रूप दिया. चिदंबरम ने सुरक्षा बलों को आदेश दे दिया. लेकिन इसके विपरीत की महात्‍मा गांधी की तरह बाबा रामदेव आत्‍मसमर्पण करें, उन्‍होंने बचने के लिए शिवाजी का तरीका अपना लिया. उनके समर्थकों ने भी यही किया और 40 लोग घायल हो गए. यह सरकार की ओर से दूसरी सबसे बड़ी गलती थी. बाबा देश के हीरो बन चुके थे.

Advertisement

सरकार को घबराना नहीं चाहिए था. सिविल सोसायटी के सदस्‍यों ने दूरदर्शिता दिखाते हुए साध्‍वी ऋतभंरा के मंच बैठे जाने के बाद अपने आपको बाबा रामदेव के आंदोलन से थोड़ा दूर रखा. रामदेव का सत्‍याग्रह अन्‍ना हजारे के अनशन से अलग था. यह कोई स्‍वाभाविक प्रतिक्रिया के रूप में सामने नहीं आया था, बल्कि इसकी रूपरेखा पहले से तैयार की जा चुकी थी. बाबा की मांगों की 'ना खत्‍म होने वाली' एक सूची थी...जो गंभीर मुद्दों से इत्तर भी थी. बाबा की वादा खिलाफी और सिविल सोसाइटी से दूरी ने भी हवा के रूख को बाबा से दूर कर दिया था.

लेकिन कई घोटालों से घिरी सरकार लगातार खतरनाक मुंहाने पर बैठी नजर आती है और वह तभी कार्रवाई करती है जब उसकी जान पर बन आए. बाबा का वहां से निकल भागने की कोशिश भी बड़ा ही अशोभनीय रहा. इन सिरदर्द कामों के कारण सरकार का सिर बहुत लंबे समय तक दुखता रहेगा. और इस कारण ही बीजेपी को भी अपनी राजनीति चमकाने का एक और मौका मिल गया है.

2जी और राष्‍ट्रमंडल खेल घोटालों के बाद से ही सरकार पूरी तरह सरकार चलाने में नाकाम दिखती नजर आ रही है. बाबा मामले की असफलता के बाद सरकार का अपने आप में नियंत्रण खोता जा रहा है. इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी खुद सरकार से गंभीर सवाल पूछ रही है. आंकड़े आज भी संप्रग सरकार के साथ हैं और नजदीक में उसपर कोई खतरा बनता नहीं दिख रहा है. लेकिन बदलते घटनाक्रमों के कारण मनमोहन सिंह अपने प्रधानमंत्री पद से थोड़े दूर होते दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement