scorecardresearch
 

योगेंद्र यादव को यूजीसी के सदस्य पद से हटाया गया

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सदस्यता, जानेमाने कार्यकर्ता योगेंद्र यादव को महंगी पड़ी. ‘आप’ का सदस्य होने के कारण योगेंद्र को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य पद से बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
X
योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता, जानेमाने कार्यकर्ता योगेंद्र यादव को महंगी पड़ी. ‘आप’ का सदस्य होने के कारण योगेंद्र को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सदस्य पद से बर्खास्त कर दिया गया. सरकार की दलील है कि योगेंद्र के यूजीसी सदस्य बने रहने से भविष्य में उच्च शिक्षा की इस सर्वोच्च संस्था का ‘राजनीतिकरण’ होने की आशंका है.

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से योगेंद्र को 4 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 2011 में नियुक्ति के वक्त रही उनकी साख और विश्वसनीयता में अब काफी बदलाव आ चुका है.

अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा, ‘यूजीसी (सदस्यों की अयोग्यता, सेवानिवृति एवं सेवा शर्तें) नियम 1992 के नियम 6 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से योगेंद्र यादव को यूजीसी सदस्य के पद से सेवानिवृत करती है.’

आदेश में कहा गया कि ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और यूजीसी में सदस्य के तौर पर उनके बने रहने से हितों का टकराव पैदा हो गया है और इससे खतरनाक परंपरा बन सकती है, जिससे ‘भविष्य में यूजीसी एवं इसके अकादमिक निर्णय लेने की प्रक्रिया का राजनीतिकरण होने की आशंका है.’

Advertisement

केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए योगेंद्र ने 10 सितंबर को दिए गए अपने जवाब में इस बात पर हैरत जतायी थी कि यदि वे कांग्रेस में शामिल हुए होते तो क्या मंत्रालय ने ऐसा ही ‘उत्साह’ दिखाया होता.

Live TV

Advertisement
Advertisement