scorecardresearch
 

'योगी को CM बनाना सही तो अब दाउद इब्राहिम को CBI का डायरेक्टर बना दें'

शिरीष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह उम्मीद करना कि अगर योगी को सीएम बनाना ठीक है तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई का डायरेक्टर और विजय माल्या को आरबीआई का गवर्नर बनाना चाहिए.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ और शिरीष कुंदर
योगी आदित्यनाथ और शिरीष कुंदर

Advertisement

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कई ट्वीट किए.

शिरीष ने ट्वीट किया - यह उम्मीद करना कि एक गुंडा गुंडागर्दी करना छोड़ देगा अगर उसे शासन करने की आजादी दे दी जाए,  कुछ ऐसा ही लगता है जैसे एक रेपिस्ट रेप करने की आजादी मिलने पर रेप करना छोड़ दे.

CM योगी सख्त, बूचड़खाने ही नहीं... UP में ये काम भी हो सकते हैं बंद

इसके बाद शिरीष ने ट्वीट किया कि अगर इसी लॉजिक के हिसाब से देखा जाए तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई का डायरेक्टर और विजय माल्या को आरबीआई का गवर्नर बना देना चाहिए. हालांकि बाद में शिरीष ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए.

लोकसभा में बोले योगी आदित्यनाथ- PM के सपनों का प्रदेश होगा उत्तर प्रदेश

Advertisement

माना जा रहा है कि शिरीष कुंदर का यह ट्वीट लेखक चेतन भगत के ट्वीट्स का जवाब है. बता दें कि चेतन भगत ने योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम चुने पर ट्वीट करते हुए कहा था कि जब आप क्लास के सबसे शौतान बच्चे को मॉनिटर बनाते हो वो अच्छा बिहेव करने लगता है. चेतन भगत को इस ट्वीट के बाद लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement