यूपी के मुख्यमंत्री और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोकसभा पहुंचे. सदन परिसर में तमाम नेताओं से मिलने के बाद वे लोकसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने स्पीकर के सामने छोटा से वक्तव्य रखा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर चुटकी ली.
मैं राहुल से छोटा हूं, पर उम्र में
योगी ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं आदरणीय राहुल जी से एक साल छोटा हूं. खडगे जी (कांग्रेस नेता), राहुल से एक साल छोटा हूं, पर उम्र में. वहीं, मुलायम सिंह की पार्टी की पार्टी का यहां कोई नहीं है लेकिन पता होना चाहिए कि मैं अखिलेश से एक साल बड़ा हूं. दोनों की जोड़ी के बीच में मैं जो आ गया, ये आपकी विफलता का बड़ा कारण हो सकता है. आपको आमंत्रित करूंगा. मैं आपको यूपी में विकास कार्य के बाद वहां सबको बुलाकर विकास दिखाऊंगा.
राहुल का नाम आने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
एक बार अधिकार में आए हैं, वहां के सीएम बने हैं, आपको बधाई पर आप इस स्टैंडर्ड को मेंटेन करो. उस कुर्सी की गरिमा रखकर आगे चलो. इस पर योगी ने कहा- मुझे यहां सभी लोगों का स्नेह मिला. मैं सबको साथ लेकर काम करूंगा.
यूपी का जनादेश विकास न करने वालों के लिए तमाचा
योगी ने कहा- इस सदन में 1998 से लेकर अब तक बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर मिला. और उत्तर प्रदेश का दायित्व मुझे पार्टी ने सौंपा है और मैं जा रहा हूं. ढाई साल में केंद्र की मोदी सरकार ने ढाई लाख करोड़ दिया था पर 78 हजार करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए. क्योंकि उनके विकास का कोई ढांचा ही नहीं था. यूपी के अंदर मिला जनादेश स्वतः उन लोगों पर तमाचा भी है. मैं केवल अनुरोध करना चाहूंगा कि यूपी के अंदर सबका साथ सबके विकास की तर्ज पर, अपने नेता मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार स्थापित करेंगे.