scorecardresearch
 

सर्वे: BJP में नंबर दो कौन, जो बन सकते हैं मोदी के विकल्प?

जुलाई 2017 में हुए इस सर्वे में योगी आदित्यनाथ लोगों के चहेते बनकर उभरे. उन्हें 13 प्रतिशत लोगों ने मोदी को टक्कर देने वाला नेता माना. इंडिया टुडे और कर्वी इनसाइट के इस सर्वे में सवाल किया गया था कि बीजेपी और संघ परिवार में ऐसा कौन सा नेता है जो नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनने में चुनौती दे सकता है ? 

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए दिख सकते हैं. यह मानना है देश की जनता का. इंडिया टुडे और कर्वी इनसाइट मूड ऑफ द नेशन के सर्वे से यह बात निकल कर सामने आई है. 19 राज्यों में हुए इस सर्वे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के बड़े नेताओं सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और लालकृष्ण अाडवाणी तक को मात दे दी.

जुलाई 2017 में हुए इस सर्वे में योगी आदित्यनाथ लोगों के चहेते बनकर उभरे. उन्हें 13 प्रतिशत लोगों ने मोदी को टक्कर देने वाला नेता माना. इंडिया टुडे और कर्वी इनसाइट के इस सर्वे में सवाल किया गया था कि बीजेपी और संघ परिवार में ऐसा कौन सा नेता है जो नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनने में चुनौती दे सकता है ?  

Advertisement

सुषमा स्वराज से मिली कड़ी टक्कर

वहीं इस सर्वे में सिर्फ अकेले योगी आदित्यनाथ को जनता का प्यार नहीं मिला. उन्हें सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह से कड़ी टक्कर भी मिली. योगी के बाद सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह सभी को दस प्रतिशत वोट मिले. हालांकि केंद्र में होने के बावजूद यह नेता योगी की लोकप्रियता के सामने कहीं नहीं टिके और उन्हें नंबर दो से ही संतुष्ट होना पड़ा.

दिग्गज पीछे छूटे

वहीं इस सर्वे से साफ हो गया कि ज्यादातर जनता अब पीछे मुड़ कर नहीं देखना चाहती है. यही वजह है कि सर्वे में लालकृष्ण अाडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि पीछे नजर आए. लालकृष्ण अडवाणी को जहां 7 प्रतिशत और मुरली मनोहर जोशी को 5 प्रतिशत वोट से संतुष्ट होना पड़ा.

लीड करते नहीं देखना चाहते

वहीं भारत की जनता अमित शाह, वैंकेया नायडू, मोहन भागवत, देवेंद्र फडणवीस और शिवराज सिंह चौहान को मोदी के टक्कर का नेता नहीं मानती है. यही वजह है कि इन्हें सर्वे में निराशा ही हाथ लगी. शिवराज सिंह को 5, अमित शाह को 4, वैंकेया नायडू को 3, मोहन भागवत को 3 और देवेंद्र फडणवीस को 2 प्रतिशत ही वोट मिले. इनके अलावा अन्य नेताओं को बस 4  प्रतिशत मत मिले.

Advertisement

मोदी का जलवा कायम

सर्वे से यह बात भी निकल कर आई कि कई लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं या सोच नहीं सकते कि मोदी का विकल्प कौन हो सकता है ? 24 प्रतिशत ऐसे लोग थे जो तय नहीं कर पाए कि कौन मोदी को चुनौती दे सकता है. इससे यह बात साबित होती है कि अभी भी पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की बीच अपनी ताकतवर छवि बनाए हुए हैं.  

योगी क्यों बने नंबर 1 विकल्प

योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह नेगी है. वो गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं. वो हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है. योगी आदित्यनाथ 1998 से लगातार गोरखपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. योगी यूपी बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाते हैं. 2014 में पांचवी बार योगी सांसद बने थे. वहीं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी देशभर में काफी पॉपुलर हुए हैं. सीएम बनने के बाद उनकी ताकत भी लगातार बढ़ रही है. गोरखपुर में बच्चों की मौत जैसे कुछ विवादों के बावजूद उनकी छवि अभी एक ताकतवर सीएम की है. इस सर्वे से भी यह बात साबित होती है कि लोग उन्हें मोदी का विकल्प बनते देखना चाहते हैं.

Advertisement

ऐसे हुआ सर्वे

यह सर्वे 19 राज्यों 97 संसदीय क्षेत्रों के 194 विधान-सभा क्षेत्रों में किया गया. 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच हुए इस सर्वे में 12,178 लोगों से उनका मत जाना गया, जिसमें 68 प्रतिशत ग्रामीण और 32 प्रतिशत शहरी लोग शामिल थे.

 

 

Advertisement
Advertisement