scorecardresearch
 

योगी सरकार की पहली सालगिरह: 'एक साल नई मिसाल' का दिया नारा

सरकार की पहली सालगिरह पर योगी सरकार ने नया स्लोगन 'एक साल नई मिसाल' तैयार किया है. इस संबंध में सरकार एक वीडियो भी जारी करने वाली है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

उपचुनाव में मिली करारी हार के एक हफ्ते के अंदर योगी सरकार 19 मार्च को अपने शासनकाल के एक साल पूरा कर रही है. राज्य सरकार इस अवसर पर बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपलब्धियों को बताएगी.

सरकार की पहली सालगिरह पर योगी सरकार ने नया स्लोगन 'एक साल नई मिसाल' तैयार किया है. इस संबंध में सरकार एक वीडियो और पुस्तिका भी जारी करने वाली है.

राज्य सरकार अपनी पहली सालगिरह मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. यही वजह है कि एक साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ सोमवार (19 मार्च) को अपने सरकार के काम का लेखा-जोखा जनता के सामने रखने जा रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा काम कानून व्यवस्था को शो-केस करना है.

गिनाई उपलब्धियां

Advertisement

राजधानी लखनऊ के लोक भवन में पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम के दौरान 'एक साल-नई मिसाल' नाम से वीडियो के अलावा 'एक साल-नई मिसाल' नाम से एक पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. इसके अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

राज्य सरकार ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए भी अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. 'एक साल-नई मिसाल' नाम से दिए गए विज्ञापन में दावा किया गया है कि 12 क्षेत्रों में जोरदार सुधार किया है. भ्रष्टाचार, विकास, गड्ढामुक्त सड़क, शिक्षा, कृषि, रोजगार, आवास, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल किया है.

इसके अलावा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि उसकी ओर से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को खोला गया है.

 

Advertisement
Advertisement