उपचुनाव में मिली करारी हार के एक हफ्ते के अंदर योगी सरकार 19 मार्च को अपने शासनकाल के एक साल पूरा कर रही है. राज्य सरकार इस अवसर पर बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपलब्धियों को बताएगी.
सरकार की पहली सालगिरह पर योगी सरकार ने नया स्लोगन 'एक साल नई मिसाल' तैयार किया है. इस संबंध में सरकार एक वीडियो और पुस्तिका भी जारी करने वाली है.
राज्य सरकार अपनी पहली सालगिरह मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. यही वजह है कि एक साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ सोमवार (19 मार्च) को अपने सरकार के काम का लेखा-जोखा जनता के सामने रखने जा रहे हैं और इसमें सबसे बड़ा काम कानून व्यवस्था को शो-केस करना है.
गिनाई उपलब्धियां
राजधानी लखनऊ के लोक भवन में पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम के दौरान 'एक साल-नई मिसाल' नाम से वीडियो के अलावा 'एक साल-नई मिसाल' नाम से एक पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. इसके अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान ‘एक साल-नई मिसाल’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही ‘एक साल-नई मिसाल’ पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
— Government of UP (@UPGovt) March 18, 2018
राज्य सरकार ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए भी अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. 'एक साल-नई मिसाल' नाम से दिए गए विज्ञापन में दावा किया गया है कि 12 क्षेत्रों में जोरदार सुधार किया है. भ्रष्टाचार, विकास, गड्ढामुक्त सड़क, शिक्षा, कृषि, रोजगार, आवास, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल किया है.
इसके अलावा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि उसकी ओर से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को खोला गया है.