scorecardresearch
 

अयोध्या में योगी आज करेंगे विकास की बात, लेकिन साधु संत कहेंगे मन की बात

बताया जा रहा है कि महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में साधु संतों की मंदिर निर्माण पर दो टूक बात करने की तैयारी है, जबकि आदित्यनाथ सार्वजनिक तौर पर सिर्फ अयोध्या के चौमुखी विकास की बात रखेंगे.

Advertisement
X
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को अयोध्या में होंगे, लेकिन उससे पहले साधु संत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मंदिर निर्माण पर दो टूक बात कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार को महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में साधु संतों की मंदिर निर्माण पर दो टूक बात करने की तैयारी है, जबकि आदित्यनाथ सार्वजनिक तौर पर सिर्फ अयोध्या के चौमुखी विकास की बात रखेंगे.

साधु संतों की नजर इस बात पर टिकी है कि आदित्यनाथ मंदिर निर्माण को लेकर कोई बात कहते हैं या नहीं. हालांकि जबसे योगी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह पार्टी की उस लाइन पर ही बने हुए हैं कि इसका समाधान कोर्ट के फैसले के बाद ही होगा.

मौका बड़ी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मदिन का है जिस पर आदित्यनाथ अयोध्या के विकास को लेकर अपना ब्लूप्रिंट रखेंगे. वह अयोध्या की अपनी योजनाओं, जिनमें सरयू महोत्सव, अयोध्या में दिवाली, रामायण सर्किट, अत्याधुनिक बस स्टैंड, रामायण म्यूजियम, चौरासी कोस परिक्रमा सरीखे विकास की योजनाओं को साधु संतों के इस मंच से रखेंगे,  लेकिन राम जन्मभूमि न्यास के साधु संत मंदिर निर्माण की तारीख चाहते हैं. राम विलास वेदांती ने साफ कहा है कि वह इस मंच से सिर्फ मंदिर निर्माण की बात करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद गठित करने वाले प्रवीण तोगड़िया अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं.  वह संघ और बीजेपी से अलग लाइन लेकर अब सीधा हमला बीजेपी पर करेंगे. ऐसे में देखना यह है कि बीजेपी का हिंदुत्व का हार्ड लाइन एजेंडा किसके हाथ लगता है.

Advertisement
Advertisement