scorecardresearch
 

नौजवान नेता बोले राहुल गांधी से, हमारे बुजुर्ग नेता मान चुके हैं पहले ही हार

चुनाव से पहले अपने 30 नौजवान नेताओं से राहुल गांधी ने चुनावी तैयारियों पर बात की तो राहुल को कुछ वरिष्ठ नेताओं को लेकर उलाहने सुनने पड़े. नौजवान नेताओं ने राहुल से दोटूक शिकायत की कि हमारे सीनियर नेताओं की बॉडी लेंग्युएज और व्यवहार से ऐसा लगता है जैसे वो मान चुके हैं कि पार्टी चुनाव हार रही है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

चुनाव से पहले अपने 30 नौजवान नेताओं से राहुल गांधी ने चुनावी तैयारियों पर बात की तो राहुल को कुछ वरिष्ठ नेताओं को लेकर उलाहने सुनने पड़े. नौजवान नेताओं ने राहुल से दोटूक शिकायत की कि हमारे सीनियर नेताओं की बॉडी लेंग्युएज और व्यवहार से ऐसा लगता है जैसे वो मान चुके हैं कि पार्टी चुनाव हार रही है.

Advertisement

राहुल गांधी ने शिकायत सुन ली और कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक में इस पर चर्चा होगी. सबका जोर इसी बात पर था कि हम कमजोर नहीं हैं. चुनाव में आत्मविश्वास के साथ उतरा जाय. वैसे भी सरकार हो या संगठन कांग्रेस माहौल को राहुलमय बनाने में जुटी है. हर चीज का क्रेडिट राहुल गांधी को दिया जा रहा है, ऐसे में राहुल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कांग्रेस भला पहले से ही खुद को हारा हुआ कैसे मान ले.

लेकिन टीम राहुल की बढ़ती दखल ने टीम सोनिया के कुछ नेताओं को भविष्य को लेकर विचलित जरूर कर दिया है. ऐसे में चुनावों के दौरान राहुल के सामने चुनौती वरिष्ठों और नौजवानों के बीच तालमेल बिठाने की है.

कांग्रेस के प्रधानमंत्री रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. कांग्रेस में सोनिया गांधी की एंट्री अब बड़ा पेंच फसने या फिर गठबंधन के सहयोगियों से बातचीत करने के लिए ही होती है. जिम्मेदारियों का तेजी से ट्रांसफर हो रहा है तो कहीं कहीं बेचैनी होना भी लाजिमी है. और बदलाव के जदौर में कांग्रेस इसी से जूझना ही होगी.

Advertisement
Advertisement