हरियाणा के पलवल में एक 35 साल के शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक के चाचा तुलसीराम ने बताया कि उसका भतीजा सूरजपाल पलवल में दर्जी का काम करता था. घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
ईंट से कुचलकर 35 साल के शख्स की हत्या
मृतक के चाचा ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा सूरजपाल रोजाना की तरह गाव से अपनी ड्यूटी पर निकला था. आमतौर पर वह शाम के समय घर आ जाता था. लेकिन जब गुरुवार घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई. शुक्रवार सुबह उसका शव खेतों में पड़ा मिला.
तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूरजपाल के सिर पर ईंटों से वार हत्या की गई थी. मृतक के परिजनों ने हत्या का शक गांव के नैन नाम के युवक पर शक जताया है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.