scorecardresearch
 

ऊची जाति की लड़की से शादी करने पर युवक की हत्या

ऊंची जाति की लड़की से शादी करने पर कथित रूप से युवक के सास-ससुर द्वारा उसका अपहरण करने और फिर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X

Advertisement

ऊंची जाति की लड़की से शादी करने पर कथित रूप से युवक के सास-ससुर द्वारा उसका अपहरण करने और फिर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने बताया कि आशंका है कि युवक की हत्या झूठी शान के लिए की गई है.

पुलिस ने बताया कि मजहबी सिख राजा राम का शव रविवार को धुरी के निकट रेल की पटरी पर पड़ा मिला. राजा राम ने रामदासिया पंथ की लड़की मनजीत कौर से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी.

शादी को लेकर लड़की के घर वाले गुस्से में थे. राजा राम और लड़की संगरूर में ही किराए के मकान में साथ साथ रह रहे थे.

राजा राम 27 अगस्त को सब्जी लेने के लिए बाजार गया लेकिन लौट कर वापस नहीं आया.

राजा राम के पिता ने पुलिस में अपने बेटे के सास ससुर और उनके सहयोगियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement
Advertisement