scorecardresearch
 

सेना की जीप के आगे बंधा कश्मीरी युवक, उमर ने ट्वीट किया वीडियो

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सेना की गाड़ी पर कोई पथराव न करे. सेना ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है.

Advertisement
X
सेना की जीप के आगे बंधा कश्मीरी युवक
सेना की जीप के आगे बंधा कश्मीरी युवक

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सेना की गाड़ी पर कोई पथराव न करे. सेना ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कश्मीरी युवक सीआरपीएफ के जवानों को उकसाते और उनके साथ मारपीट करते दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हो गया था और देशभर में उसे लेकर गुस्सा था. लेकिन उमर अब्दुल्ला ने अब एक और वीडियो शेयर कर तस्वीर का दूसरा पहलू दिखाने का दावा किया है.

उमर ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें सेना की जीप के आगे बोनट पर एक कश्मीरी युवक बंधा हुआ है. 15 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई गई जीप पायलट गाड़ी है और उसके पीछे सेना का ट्रक तथा एक बस जाती दिखाई दे रही है. उमर का दावा है कि इस युवक को जीप के पीछे बांधने का मकसद काफिले को पत्थरबाजों से बचाना है.

Advertisement

 उमर ने कहा है कि इस मामले में तुरंत जांच और कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. उन्होंने पहले वाले वीडियो पर हो रहे बवाल का हवाला देते हुए लिखा है कि इस वीडियो को देखकर उतना आक्रोश क्यों नहीं भड़कता. उधर इस वीडियो को लेकर सेना के सूत्रों का कहना है कि इस घटना की जगह और तथ्यों की जांच हो रही है.

Advertisement
Advertisement