अगर आप होली के मौके पर कन्फर्म ट्रेन टिकटों के नहीं मिलने से परेशान हैं तो अब चिंता ना करें क्योंकि संभव है आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म हो सकता है. रंगों का पर्व होली पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर उत्तर रेलवे ने शताब्दी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे जिससे वेटिंग वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
जिन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे वो हैं:
1. लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (1200304) में दो एसी चेयरकार पहली से 28 मार्च तक
2. एसी एक्सप्रेस (1223334) में दो से 28 मार्च तक सेकेण्ड व र्थड एसी
3. फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (1420506) पहली से 28 मार्च तक र्थड एसी
4. पद्मावत एक्सप्रेस (1420708) में तीन से 30 मार्च तक थर्ड एसी
5. चण्डीगढ़ एक्सप्रेस (12231 32) में पहली से 28 मार्च तक थर्ड एसी
6. सद्भावना एक्सप्रेस (14007 08) व (14015 16) में दो से 28 मार्च तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच.