पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक युवक को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि जानकीनगर गांव के 25 साल के बापी पाल को मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी हरीशचंद्रपुर पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के शिकायत दर्ज कराने के बाद की गई. पाल को बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उस पोस्ट में ऐसा क्या लिखा गया था.
बापी पाल सिविक पुलिस वॉलेटियर के तौर पर काम करता था. सिविक पुलिस वॉलेंटियर फोर्स को कोलकाता सिविक बॉडी ने साल 2008 में कोलकाता पुलिस को ट्रैफिक प्रबंधन में मदद करने के लिए शुरू किया गया था. आपको बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक पर ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए अप्रैल 2012 में जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया था. इस प्रोफेसर ने फेसबुक पर ममता बनर्जी, मुकुल रॉय और दिनेश त्रिवेदी का कार्टून बनाकर पोस्ट किया था.
इस गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल में बहुत हंगामा भी हुआ था. लोगों में रोष था कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है.