फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब न देने पर एक महिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
साइबर अपराध पुलिस ने पुरानी बोवेनपल्ली इलाके में एक पेस्ट कंट्रोल यूनिट में तकनीकी कर्मी के तौर पर काम करने वाले मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार किया.
पहले उसने शिकायतकर्ता महिला के साथ एक होटल में काम किया था और उससे प्रेम करने लगा था. फेसबुक पर जब उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब नहीं दिया तो उसने महिला के नाम पर एक फर्जी एकाउंट तैयार कर दिया.