राजधानी दिल्ली के मयूर विहार के त्रिलोकपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. ये लड़की 9वीं क्लास की छात्रा है जो सरकारी स्कूल में पढ़ती है. पुलिस ने बलात्कार के आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार यानि 4 जनवरी को जब वो घर में अकेली थी तब पड़ोसी लड़का घर में घुस आया और बलात्कार करने के बाद जान से मारने की धमकी दी.
डरी सहमी लड़की ने शनिवार को घटना की जानकारी परिजनों को दी और पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिय़ा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त आरोपी के साथ उसका एक नाबालिग साथी भी मौजूद था.