scorecardresearch
 

गाजियाबाद में जहरीली शराब से युवक की मौत

गाज़ियाबाद में ज़हरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के विजय नगर इलाके में एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी.

Advertisement
X

गाज़ियाबाद में ज़हरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के विजय नगर इलाके में एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी. 32 साल के इस युवक ने शनिवार शाम को ठेके से लेकर करीना ब्रांड की शराब पी थी. घटना के बाद से उसके घर में मातम का माहौल है.

Advertisement

नाराज लोगों ने ठेके पर पथराव भी किया. हाल ही में गाजियाबाद के ही एक और इलाके में जगहीली शऱाब पीने से 16 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में भी करीना ब्रांड का नाम आया था. लेकिन पुलिस ने इस ब्रांच को क्लीन चिट देते हुए ठेके को मिलावट का जिम्मेदार माना था. लेकिन अब एक और इलाके में मौत से पुलिस के इस दावे पर सवाल उठ खडे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement