गाज़ियाबाद में ज़हरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के विजय नगर इलाके में एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी. 32 साल के इस युवक ने शनिवार शाम को ठेके से लेकर करीना ब्रांड की शराब पी थी. घटना के बाद से उसके घर में मातम का माहौल है.
नाराज लोगों ने ठेके पर पथराव भी किया. हाल ही में गाजियाबाद के ही एक और इलाके में जगहीली शऱाब पीने से 16 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में भी करीना ब्रांड का नाम आया था. लेकिन पुलिस ने इस ब्रांच को क्लीन चिट देते हुए ठेके को मिलावट का जिम्मेदार माना था. लेकिन अब एक और इलाके में मौत से पुलिस के इस दावे पर सवाल उठ खडे हुए हैं.